Maharajganj

तीन दिवसीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ अनुशासन और कर्तव्य की सीख का मंच

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : उत्तर प्रदेश भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के तत्वावधान में तीन दिवसीय जनपदीय स्काउट गाइड रैली का शुभारंभ निचलौल स्थित राजेन्द्र प्रसाद तारा चंद महाविद्यालय में हुआ। यह आयोजन 25 से 27 नवंबर तक चलेगा। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, एसएसबी असिस्टेंट कमांडेंट संजीत यादव, वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला और अंतरराष्ट्रीय भजन गायक अमित अंजन ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। गाइड्स ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। झंडारोहण के बाद स्काउट्स और गाइड्स ने अतिथियों को मार्च पास्ट की सलामी दी। पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि स्काउट-गाइड्स से अनुशासन, कर्तव्य और देशप्रेम की शिक्षा मिलती है। एसएसबी कमांडेंट यादव ने बताया कि स्काउट्स आपदा प्रबंधन और सामाजिक कार्यों में अहम भूमिका निभाते हैं। रैली में 25 विद्यालयों के 1000 से अधिक स्काउट-गाइड्स ने भाग लिया। प्रमुख विद्यालयों में चोखराज इंटर कॉलेज और जीजीआईसी नौतनवा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन एएलटी उमेश कुमार ने किया।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील